
25 लाख की सड़क 10 दिन में ही उखड़ी, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
गड्ढा-मुक्त अभियान’ की निकली पोल, घटिया निर्माण पर विभाग के खिलाफ विरोध तेज उरई (जालौन)। जिले में सरकार के गड्ढा-मुक्त सड़क अभियान की हकीकत एक बार फिर बेनकाब हो गई है। विजवाहा-कुठौंद मार्ग पर 25 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही तीन किलोमीटर लंबी सड़क महज 10 दिन में ही उखड़ गई। ग्रामीणों








