विस्तार
निर्माता-अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को इस शुक्रवार भारत में रिलीज करने के लिए फिल्म में सुझाए गए सेंसर बोर्ड के सारे कट्स न सिर्फ स्वीकार कर लिए हैं, बल्कि इन कट्स के साथ फिल्म को यूए 13+ का सेंसर सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है। फिल्म में एक जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य भी शामिल किया गया है। ‘अमर उजाला’ के पास फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट की जो कॉपी है, उसके मुताबिक फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 38 मिनट है।
Trending Videos
94 Views