Home » Uncategorized » बच्चों ने डीएम से मुलाकात की

बच्चों ने डीएम से मुलाकात की

जालौन 26 नवंबर । बुधवार को एनएसटी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बच्चों ने न केवल डीएम के दैनिक कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को करीब से देखा, बल्कि शासन स्तर पर होने वाली कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
डीएम राजेश पांडेय से शिष्टाचार भेंट के दौरान बच्चों ने डीएम को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा दिए गए सम्मान पर बधाई दी। बच्चों ने बताया कि वह उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण और जल बचाओ अभियान में सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी प्रेरणा के तहत विद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों से जल संरक्षण पर आधारित विभिन्न रचनात्मक प्रोजेक्ट तैयार किए थे। इसमें पुराने जल-स्रोतों से संबंधित ऐतिहासिक तस्वीरों का संग्रह, भूजल संरक्षण संबंधी चार्ट, वर्षा जल संचयन की कार्यप्रणाली पर मॉडल और छात्रों द्वारा स्वयं बनाए गए डीएम के छाया चित्र शामिल थे। इन सभी को छात्रों ने डीएम को भेंट किया। विद्यार्थियों की रचनात्मकता, जागरूकता और सोच को देखकर डीएम बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा किजल संरक्षण जैसे विषयों पर बच्चों में बढ़ती समझ समाज के लिए शुभ संकेत है। डीएम ने सभी छात्रों को नाश्ता कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसी गतिविधियां उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। विद्यालय के प्रबंधक बीएस तोमर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व, रचनात्मक सोच और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है। विद्यालय के निदेशक जसवंत सिंह तोमर, प्रबंधक बी एस तोमर, शिक्षक नितेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

50 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *