जालौन 25 नवंबर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिन पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। वह सीएचसी में आयुष्मान काउंटर पर अपने कार्ड बनवा सकते हैं। यह बात सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिलदेव गुप्ता ने कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. कपिलदेव गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिन पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, आगामी 25 दिसंबर तक वह अपने कार्ड सीएचसी आकर बनवा सकते हैं। बताया कि यदि किसी परिवार में एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना है और अन्य सदस्य छूटे हुए हैं तो वह भी अपने छूटे हुए सदस्यों के नाम इस अवधि में जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिनके परिवार में 60 वर्ष से कम का अन्य कोई व्यक्ति नहीं है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अस्पताल आकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। जिन परिवारों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है और उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है ऐसे परिवार भी आयुष्मान कार्ड बनवा लें। वहीं, जिनके पास प्रधानमंत्री का पत्र आया हो और उन्होंने अभी तक अपने कार्ड नहीं बनवाए हों वह अपने कार्ड बनवा सकते हैं। जिन परिवारों में वर्ष 2018 के पहले राशन कार्ड में छह या अधिक यूनिट दर्ज हों उनके भी कार्ड बनवाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। ऐसे में उपरोक्त में किसी भी कैटेगरी में आने वाले व्यक्ति स्वयं का और परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहतपुरा
