जालौन 25 नवंबर । नगर में एक ओर जहां इसी महीने में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। तो तीन जगहों पर बाइक चोरों ने भी बाइक उड़ाई। चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार चल रहा है किन्तु अभी तक पुलिस इनमें से अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं। सबसे अधिक चोरी की घटनाएं सर्दी के मौसम में ही होती हैं। अभी सर्दी की शुरूआत ही हुई है कि इसी माह में चोरों ने दो सूने घरों को निशाना बना लिया है। बीती तीन नवंबर को चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता घर और दुकान को निशाना बनाकर 20 हजार रुपये नकद और सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल, चांदी की पायल समेत 100 ग्राम चांदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जिसमें चोर का चेहरा भी दिख रहा था। यह घटना उस समय हुई जब दुकानदार हर्षवर्धन परिवार के साथ रात में क्षेत्र के गांव छिरिया सलेमपुर गए थे। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी कीटनाशक विक्रेंता बृजनंदन पटेल उर्फ नीतू मोहल्ला बालमभट्ट में रहते हैं। 11 नवंबर को वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। 18 नवंबर को जब वह मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा था। चोरों ने घर में रखे 30 हजार रुपये नकद और एक सोने की जंजीर व तीन अंगूठी चोरी कर ली थीं। इन दोनों चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसके अलावा नगर में बाइक चोर भी सक्रिय हैं। 23 नवंबर को अलाईपुरा निवासी कृष्ण कुमार की उरई रेाड स्थित गेस्ट हाउस के बाहर से बाइक चोरी हो गई। 22 नवंबर को जगतपुरा बुजुर्ग निवासी आशीष कुमार की गैरेज में खड़ी बाइक चोरी हुई है। इसके साथ ही औरेखी निवासी भारत सिंह की बाइक 13 नवंबर को सीएचसी आए थे। उनकी सीएचसी के बाहर खड़ी उनकी बाइक को बाइक चोरों ने चोरी कर लिया था। इन सभी घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहतपुरा
