पूर्व विधायक के नजदीकी अशोक गोस्वामी 35 लाख के साथ गिरफ्तार
मोंठ। पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के नजदीकी अशोक गोस्वामी को सोमवार को झांसी-कानपुर हाइवे पर कुम्हरार गांव के पास पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
सीओ मोंठ अजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि 20 नवंबर को भुजौंद निवासी प्रेम सिंह पालीवाल की तहरीर पर पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ डकैती, लूट व बीस लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान सीपरी बाजार के नंदनपुरा निवासी अशोक गोस्वामी का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अशोक कार से झांसी की ओर जा रहा है। इस पर मोंठ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुम्हरार गांव के पास उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद रुपये और वाहन को सीज कर लिया है। करीबी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है । गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैल गई।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, रजनीकांत सहित पुलिस टीम मौजूद रही। सीओ ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
