Home » Uncategorized » चलती मारुति वैन में लगी आग

चलती मारुति वैन में लगी आग

जालौन 22 नवंबर।उरई जा रही वैन में अचानक अकोढ़ी दुबे मोड़ के पास आग लग गयी ।आग लगने के कारण वैन धू धू कर जल उठी। चालक ने समजदारी दिखाते हुए लगते ही अपने दोनों बच्चों को गाड़ी से निकाल बाहर कर लिया तथा आग लगने की जानकारी फायर स्टेशन पर दी ।आग लगने के कारण वैन पूरी तरह जल गयी।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी असलम पुत्र रहमान अपने दो पुत्रों राशिद 7 वर्ष व अशद 5 वर्ष के साथ मारूती वैन से जालौन से उरई जा रहे थे। करीब पौने चार बजे जैसे ही कार अकोढ़ी दुबे के श्रमदान के पास पहुंचने वाली ही थी अचानक उसके पिछले से धुंआ उठने लगा ।कार धुआं उठता देख चालक पिता ने सड़क किनारे कार खड़ी कर बच्चों को सुरक्षित निकाल दूर भाग आया। कार में आग लगी देख आसपास से निकल रहे जहां थे वहीं खड़े हो गये तथा घटना की जानकारी डायल 112 पर थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा फायर सर्विस सेंटर पर सूचना दी ।अग्निशमन गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तब तक कार पूरी तरह चुकी थी। अनुमान के तहत कार में आग गैस सिलेंडर में गैस लीकेज होने के कारण लगी। जब तक कार धू धू कर जलती रही तब तक यातायात व्यवस्था ठप्प रही तथा दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

94 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *