Home » Uncategorized » विवाहिता की मौत हत्या का आरोप

विवाहिता की मौत हत्या का आरोप

उरई। रेंढर थाना क्षेत्र के बरगुवा गांव में गुजरात से लौटी एक युवती का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव की 28 वर्षीय रंजना कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रंजना अपने पति अजय कुशवाहा के साथ गुजरात में गोलगप्पे का व्यवसाय करती थी। शुक्रवार को जब उसका शव गांव लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया और परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

मृतका के पिता एवरन सिंह कुशवाहा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गुजरात में रंजना की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है। पिता के अनुसार, रंजना लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही थी और उसने कई बार फोन पर मारपीट की शिकायत भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजना की हत्या उसके पति अजय कुशवाहा, सास, ससुर और ननद ने मिलकर की है।गांव में शव पहुंचने के बाद जहां परिजन दाहसंस्कार की तैयारी में जुटे थे, वहीं ग्रामीणों में भी घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की।

रंजना अपने पीछे दो मासूम बेटे-हर्षल और अनिकेत को छोड़ गई है। मां की मौत की खबर सुनकर दोनों बच्चे सदमे में हैं। परिजनों के आरोपों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। रेंढर पुलिस गुजरात में हुई घटना से संबंधित जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

124 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *