Home » Uncategorized » पूंछ (झांसी): झांसी के कस्बा पूंछ में गायत्री परिवार शाखा पूंछ द्वारा आयोजित 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।

पूंछ (झांसी): झांसी के कस्बा पूंछ में गायत्री परिवार शाखा पूंछ द्वारा आयोजित 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।

पूंछ : झांसी के कस्बा पूंछ में गायत्री परिवार शाखा पूंछ द्वारा आयोजित 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। मेला ग्राउंड से निकली भव्य कलश यात्रा धार्मिक उल्लास, श्रद्धा और सांस्कृतिक आस्था का अद्भुत संगम बनी रही। पीले परिधान धारण किए हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए पैदल यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा कस्बे के अष्टभुजी माता मंदिर, तालाब वाले हनुमान जी मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर बडेरा रोड मार्ग से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। डीजे साउंड, घोड़ा गाड़ी तथा शिव–पार्वती, श्रीराम–लक्ष्मण, मां गायत्री सहित विभिन्न धार्मिक पात्रों की आकर्षक झांकियां यात्रा के मुख्य आकर्षण रहीं। बच्चों और युवाओं में इन झांकियों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। वातावरण ‘गायत्री मंत्र’ एवं भजनों से गूंजता रहा, जिससे पूरे कस्बे में आध्यात्मिकता का माहौल छा गया।
गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि यह महायज्ञ राष्ट्रीय शौर्य, सामाजिक समृद्धि और मानव उत्थान के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, प्रवचन और संस्कार संपन्न किए जाएंगे। 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे से श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को जीवन-निर्माण और नैतिक मूल्यों से जुड़े संदेश प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिदिन यज्ञोपवीत, दीक्षा, संस्कार एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार महायज्ञ में क्षेत्रभर के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति अपेक्षित है। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं व्यवस्था प्रबंधन के लिए स्वयंसेवकों की टीम लगातार सक्रिय है। महिला ग्राउंड में विशाल पंडाल, यज्ञशाला तथा श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से की गई है।
आयोजकों ने बताया कि 25 नवंबर को महायज्ञ का भव्य समापन होगा, जिसमें पूर्णाहुति, शोभायात्रा और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा सामाजिक संदेशों पर आधारित कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे। गायत्री परिवार ने सभी से शांति, सद्भाव और संस्कारों की भावना के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। कार्यक्रम में सायंकाल पहुंचे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने गायत्री परिवार के लोगों से मिले एवं भंडारा गृहण किया।

98 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *