समथर — नगर में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपरांत मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के हर वर्ग की सहभागिता के उद्देश्य से परिषद के पदाधिकारियों ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आमंत्रित कर सम्मानित किया । पदाधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसे मिल-जुलकर मनाना सभी हिन्दू समाज का कर्तव्य है। इसी भावना के तहत समथर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पावन ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एकता और श्रद्धा का संदेश दे सकें । कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समुदाय से आग्रह किया कि वे 25 नवंबर को निर्धारित समय पर पहुंचकर इस धार्मिक कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं और श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर सरनाम कुशवाहा, नगर अध्यक्ष रोहित सविता, नितिन गुप्ता, चंद्रशेखर बघेल, मनीष राना, मोहित उदैनिया, जिला सहमंत्री भरत शरण मोनू नगाइच आदि मौजूद रहे ।
