जालौन 21 नवंबर । रंजिश के चलते युवक के साथ अभद्रता व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुरा निवासी मानसिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही देवी सिंह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। गुरूवार की शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी वहां देवीसिंह आ गए और उसके साथ गाली, गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। जब उसने रोका तो उन्होंने लाठी, डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
59 Views
