जालौन 19 नवंबर।शुक्रवार की रात को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये युवकों के पास से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। उपनिरीक्षक मनीष तिवारी व बेचे लाल के नेतृत्व में उरई मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान टीम ने हरकौती गायर तिराहे के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया है ।पकड़े गये युवक राघवेंद्र सिंह कुशवाहा निवासी मोहल्ला भवानीराम जालौन, पवन कुमार निवासी मोहल्ला खंडेराव, विवेक कुमार निवासी हरकौती के पास से 5 किलो 100 गांजा बरामद हुआ है। बेचने के लिए ले गांजा लेकर जा रहे युवकों के जालौन कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज है। अवैध रूप से बिक्री के लिए जा गांजा की बाजार में लगभग 1 लाख रुपए कीमत बतायी जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
