समथर — समथर मोठ रोड स्थित गल्ला मंडी के समीप सड़क किनारे धान बेचने आने बाले ट्रेक्टर ट्रॉली खड़े होने के चलते लगने बाले जाम की समस्या का समाधान नहीं होने से लोग परेशान हैं । जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । मंगलवार को समथर मोठ रोड पर भारी जाम लग गया जिससे आम जनता और किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बेमौसम बारिश के बाद कुछ दिनों के लिये धान की आवक कम हो गई थी अब एक बार फिर से मंडी में धान की जबरजस्त आवक शुरू हो गई है धान की आवक बढ़ने के चलते मंगलवार को प्रातःकाल ही सड़क के दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लंबी कतारें लग गईं जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया । वहां से गुजरने बाले यात्री बाहन,स्कूल जाने वाले बच्चे,ऑफिस जाने बाले कर्मचारी,इलाज कराने जाने बाले मरीजों के बाहन और स्थानीय व्यापारी घंटों तक जाम में फंसे रहे । किसानों का कहना है कि मंडी में किसानों की सुविधा के लिये कोई व्यवस्था नहीं है । मंडी परिषर छोटा होने से मंडी के अन्दर वयापारी की दुकान फड़ पर ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी नहीं हो पाती है । धान तोलने की जगह कम और सीमित होने से मजबूरन सड़क किनारे ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी कर डाक बुलवाई जाती है सड़क किनारे भी जगह सीमित है । सड़क किनारे दोनों ओर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है । मंडी में पार्किंग व्यवस्था भी नहीं होने के कारण किसानों के अन्य वाहन भी सड़क पर ही खड़े किये जाते हैं जिससे कभी कभी बड़ा जाम लग जाता है जिससे बाहन गुजरने में घंटों का समय लग जाता है । जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे आवागवन प्रभावित होने के साथ किसान भी परेशान हैं । समथर मोठ रोड पर मंडी के समीप आये दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है । लोगों ने प्रशासन से शीघ्र व्यवस्था सुधारने की मांग की है। लोगो का कहना है कि ट्रैफिक और मंडी प्रबंधन में सुधार नहीं किया गया तो रोजाना इसी तरह जाम की स्थिति बने रहने की संभावना है । जाम के कारण एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से नियमित निगरानी और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने की अपील की है, ताकि आम जनता और किसान दोनों को जाम की समस्या से राहत मिल सके ।
