Home » Uncategorized » मोंठ कोतवाली में स्टाफ मीटिंग, अपराध नियंत्रण और गश्त व्यवस्था पर जोर

मोंठ कोतवाली में स्टाफ मीटिंग, अपराध नियंत्रण और गश्त व्यवस्था पर जोर

कोतवाली में स्टाफ मीटिंग, अपराध नियंत्रण और गश्त व्यवस्था पर जोर

मोंठ। कोतवाली परिसर में मंगलवार को कोतवाल अखिलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में स्टाफ मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी दिनों में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान कोतवाल ने सभी हल्का प्रभारियों, बीट सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए।

कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बैठक में कहा कि पुलिस का मुख्य दायित्व आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत करना है। इसके लिए रात की गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, जुआ, शराब बिक्री या असामाजिक तत्वों को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति व्यवहार में संयम रखने, समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने और पीड़ितों की बात सुनकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित प्रकरणों में तेजी लाने और थाना स्तर पर दर्ज शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की गई।

बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। कोतवाल ने कहा कि त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों को देखते हुए पुलिस को पहले से ही मुस्तैद रहकर कार्य करना होगा।

अंत में उन्होंने पुलिस टीम को टीम भावना के साथ कार्य करने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

79 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *