मोंठ–ग्राम भरोसा में एक खेत में उस समय अफरातफरी मच गई, जब धान की कटाई में लगा एक हार्वेस्टर अचानक आग की चपेट में आ गया।ग्राम निबासी देवीदयाल कुशवाहा अपने खेत मे चैन बाली छोटी हार्डवेस्टर से धान की फसल कटवा रहा था तभी अचानक मशीन में जैसे ही धुआं उठना शुरू हुआ, किसानों ने तुरंत काम रोककर आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन किसानों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने बड़ी दुर्घटना होने से रोक दिया।
मौके पर मौजूद किसानों ने सबसे पहले ट्रैक्टरों में भरे पानी और बाल्टियों की मदद से आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और मशीन में लगी आग को काफ़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझा दिया। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति को जल्द काबू कर लिया गया।स्थानीय किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर में लगी आग का कारण संभवतः मशीन में आई तकनीकी खराबी या घर्षण से उठी चिंगारी हो सकती है। घटना के समय हार्वेस्टर धान की कटाई कर रहा था, हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और आसपास की फसल भी सुरक्षित बच गई।फायर कर्मियों ने किसानों से खेतों में कटाई के दौरान सावधानी बरतने और मशीनों की नियमित जांच कराने की अपील की है।
