Home » Uncategorized » मोंठ के दासना में अवैध ब्लास्टिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, क्रेशर और पहाड़ी सीज। क्रेशर पर अवैध भंडारण भी सीज किया गया।

मोंठ के दासना में अवैध ब्लास्टिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, क्रेशर और पहाड़ी सीज। क्रेशर पर अवैध भंडारण भी सीज किया गया।

दासना में अवैध ब्लास्टिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, क्रेशर और पहाड़ी सीज।

मोंठ। तहसील क्षेत्र के दासना गांव में पहाड़ियों पर हो रही अवैध ब्लास्टिंग के मामले में प्रशासन सक्रिय हो गया है। भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, सीओ मोंठ अजय श्रोतिय व खान विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्रेशर यूनिट पर अवैध रूप से जमा गिट्टी के भंडारण को चिन्हित करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में चल रही अवैध ब्लास्टिंग पर रोक लगाते हुए संबंधित स्थान को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया।

अचानक हुई इस कार्रवाई से क्रेशर संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति, नियमों के विपरीत खनन या ब्लास्टिंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही शिकायतों और स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए निरीक्षण किया गया है। प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके आधार पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई है। इस दौरान सीओ अजय श्रोतिय ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मालूम हो कि दासना गांव ब्लास्टिंग के समय बड़े-बड़े पत्थर स्कूलों ,घरों की छतों तथा आम रास्तों पर गिर रहे थे जिससे जनहानि की संभावना से ग्रामीण परेशान थे । ग्रामीण लंबे समय से पहाड़ी ब्लास्टिंग और क्रेशर संचालन के कारण उत्पन्न धूल, कंपन, और पर्यावरणीय नुकसान को लेकर विरोध जता रहे थे। एक हफ्ते पहले ब्लास्टिंग के दौरान अचानक एक पत्थर स्कूल परिसर में गिर गया था जिस पर बच्चों में भगदड़ मच गई थी पत्थर गिरने की शिकायत लोगों ने गरौठा विधायक से की थी। शिकायत मिलने पर विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी की थी और मौके से ही खनन विभाग के अधिकारियों को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और निरीक्षण की यह कार्रवाई की गई।

एसडीएम का कहना है कि अस्थाई रूप से अभी खदान ओर क्रेशर बंद कराए गया है। एक क्रेशर पर गिट्टी का अवैध डंप को सीज किया गया है। सीओ, खनिज सर्वेयर, खान निरीक्षक मौजूद रहे।

273 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *