Home » Uncategorized » मोंठ–कस्बा के गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

मोंठ–कस्बा के गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

मोंठ–कस्बा के गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे समस्त ब्लाक अंतर्गत विद्यालयों ने प्रतिभाग किया परिसर में सुबह से ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी थी। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झंडियों और आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भर उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाँई ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।खण्ड शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश सिंह विद्यालय प्रबंधन को ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को पहचानकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, खो-खो, बैडमिंटन, शॉटपुट सहित कई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखकर दर्शक भी लगातार उन्हें तालियों से प्रोत्साहित करते रहे। विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जन्म देते हैं, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार का विकास होता है।
प्रतियोगिता के दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में विद्यालय स्टाफ और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। मंच से लगातार प्रतिभागियों को नियमों और समय का पालन करने के निर्देश दिए जाते रहे। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपने बच्चों को खेलते हुए देखकर गर्व महसूस कर रहे थे।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और विद्यालय प्रबंधन ने संयुक्त रूप से मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान सभी विजेताओं को आगे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।

80 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *