जालौन 17 नवंबर।कृषि उत्पादन मंडी समिति सरकार को प्रतिवर्ष लगभग आठ करोड़ रुपए कर के रुप में वसूली करके देती है। प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए देने वाली मंडी की सड़कें उखड़ी पड़ी है।उखड़ी सड़कें किसानों के साथ व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसके बाद भी निर्माण तो दूर मरम्मत तक नही करायी जा रही है।
बंगरा मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रतिवर्ष मंडी शुल्क के रूप में लगभग 8 करोड़ रुपए वसूल करती है। सरकार को 8 करोड़ रुपए देनी वाली गल्ला मंडी की सड़क लम्बे समय से उखड़ी पड़ी है।उखड़ी पड़ी सड़कों से धूल उड़ रही है। इस समय मंडी में धान, ज्वार बाजरा की खरीद चल रही है। ऐसे में किसान अपने अपने वाहन लेकर बड़ी संख्या में मंडी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा धान को खरीदने के बाद बाहर भेजने के लिए ट्रक लोड कर बाहर भेज रहे हैं। ट्रेक्टर व ट्रकों की लम्बी कतारों के चलते मंडी में धूल की गुंग छायी रहती हैं।धूल की उठती गुबार के कारण मंडी में आने वाले किसानों, व्यापारियों व मंडी परिसर में संचालित इंडियन बैंक के उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हो रही है। लम्बे समय से सड़कें उखड़ी पड़ी है ।इसके बाद भी उनकी अभी तक न तो मरम्मत करायी गयी है और न ही निर्माण कराया जा रहा है। उखड़ी पड़ी सड़कों की समस्या से जूझ रहे गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, महामंत्री गजेन्द्र सिंह गुर्जर व कोषाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाहा की टीम ने व्यापारियों के साथ बैठक कर मंडी समिति के सभापति उपजिलाधिकारी व मंडी सचिव को सड़क निर्माण कराये जाने की मांग उठा चुके हैं किन्तु इसके बाद भी निर्माण नहीं हो सका है। मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव जा चुका है। निदेशक ने सड़क निर्माण से पूर्व अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जायेगा। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
