जालौन 16 नवंबर। अपरान्ह शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की बाइक सड़क पर पड़ी गिट्टी पर फिसली। हादसे में बगल में चल रहे डपंर के नीचे बाइक सवार युवक के आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक बच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर को कोतवाली में खड़ा कराया और चालक से पूछतांछ की जा रही है। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा निवासी अंकित पहारिया (30) के परिवार में आगामी 22 नवंबर को शादी है। शादी के कार्ड बांटने के लिए अंकित अपने साथी रणजीत (18) के साथ बाइक पर शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। रविवार को अपरान्ह करीब 1 बजे जब वह बाइक लेकर छत्रसाल स्कूल के पास पहुंचे। तभी फोरलेन सड़क पर गिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था। वह गिट्टी के ढेर से होकर बाइक को निकालने लगा। तभी अचानक गिट्टी पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलकर गिर गई। उसी समय औरैया की ओर से एक डंपर उरई की ओर जा रहा था। बाइक चला रहा अंकित फिसलकर बगल में चल रहे डंपर के नीचे आ गया। शरीर का ऊपरी हिस्सा डंपर के पहियों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा रणजीत हादसे में बाल बाल बच गया। डंपर चालक ने मौके से डंपर लेकर भागने की कोशिश की लेकिन कुछ ही दूरी पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, डंपर को कोतवाली में खड़ा कराया और पुलिस राजेंद्र नगर उरई निवासी चालक राहुल से पूछतांछ कर रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
