झांसी। गरौठा विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की जयंती पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के सम्मान में कई जगह पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया। पदयात्रा के समापन पर खेर इंटर कॉलेज के मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि लौह पुरुष का सपना आम जनता तक पहुंचाने के लिए यह दस किलोमीटर की यात्रा निकाली गई है।
124 Views
