Home » Uncategorized » मोंठ–कस्बा के ओसियन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उमंग के साथ मनाया गया।

मोंठ–कस्बा के ओसियन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उमंग के साथ मनाया गया।

मोंठ–कस्बा के ओसियन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूल-मालाओं और आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के राजेन्द्र साहू एवं प्रधानाचार्या उमा कुशवाहा ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम होते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समरसता बढ़ती है। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बनाया। इसके बाद प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। माध्यमिक कक्षा के बच्चों ने लोकनृत्य, कविताएं, नाटक और योगाभ्यास की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की अभिव्यक्ति और मंच संचालन कौशल देखकर अतिथियों ने उनकी जमकर प्रशंसा की।कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। खेल, शिक्षा और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बारिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ओसियन पब्लिक स्कूल सदैव बच्चों को मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।मंच संचालन राधा यादव के द्वारा किया गया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि देवेंद्र गुसाँई,लक्ष्मी नारायण साहू,महेश गुप्ता,राजेन्द्र साहू,संतोष खरे,बाबूराम साहू, रामसिंह एवं विद्यालय परिवार के इस मौके पर प्रधाचार्य उमा उपप्रधाचार्य जयराज, बारिश,ध्रुव, सचिन श्रीवास,अजीत यादव जौरा, अजय ,अजीत, रजनी, शैली, राधा, वंशिता, साबिया, सृष्टि,ज्योति,रोहित,सुनील,विवेक, ऋषि, ज्योति गुप्ता,गुड़िया, सत्येंद्र,पूजन आदि उपस्थित रहे।

291 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *