मोंठ–विहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद कस्बा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा के झंडे लहराकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, विकास कार्यों और जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार लोगों का समर्थन मिला था, उससे संकेत साफ था कि इस बार भी जनता भाजपा के साथ खड़ी है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि यह जीत संगठन की मेहनत और कार्यकर्ताओं की निष्ठा का प्रमाण है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीर प्रताप चौहान,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संजीव राजपूत,राजा जौरा,राकेश गुप्ता,जितेंद्र पाल,पार्षद अनिल सोनी,सौरभ दुबे,मंगल चतुर्वेदी,भज्जू पाल,धर्मेंद्र कुशवाहा,रम्मू चतुर्वेदी,देवेंद्र वर्मा,महबूब खान आदि अनेक भाजपाई मौजूद रहे।
