Home » Uncategorized » प्रदेश सरकार की मातृभूमि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का हो रहा है विकास

प्रदेश सरकार की मातृभूमि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का हो रहा है विकास

उरई
उ०प्र० सरकार की मातृभूमि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि उ०प्र० के मूल निवासी जो लोग अपने गाँव, क्षेत्र को छोड़कर बाहर अन्य प्रदेशों या विदेश में नौकरी अन्य व्यवसाय, उद्यम, व्यापार कर रहे हैं और अपने गाँव का विकास करना चाहते हैं तो ऐसे कोई व्यक्ति/व्यक्तियों के समूह/प्रवासी भारतीय/एन.जी.ओ./ निजी संस्था ग्राम पंचायतों में पंचायती राज आधिनियम की धारा 15 के अन्तर्गत अनुमन्य विकास कार्य एवं अवस्थापना सुविधायें विकसित कर सकते हैं। इन निर्माण कार्यों की लागत की 60 प्रतिशत धनराशि सहयोगकर्ता द्वारा एवं 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। सहयोगकर्ता जिस योजना के अन्तर्गत कार्य कराना चाहता है उस कार्य का नामकरण अपनी इच्छानुसार रख सकता है। प्रदेश सरकार की इस योजना से निजी निवेश एवं नियमित अनुश्रवण से कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और लोगों के जीवन में सुलभता आयेगी।
प्रदेश सरकार की मातृभूमि योजनान्तर्गत कई निर्माण कार्य कराये जा सकते हैं, जिनमे स्कूल/इण्टर कालेज की कक्षायें व स्मार्ट क्लास कक्ष, सामुदायिक भवन, बरात घर, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, अस्पताल, ऑगनबाँड़ी केन्द्र, पुस्तकालय, सभागार, व्यायामशाला, ओपेन जिम, सी.सी.टी.वी., सर्विलांस सिस्टम, शिल्पकारों के लिए अवस्थापना सुविधायें, अन्त्येष्टि स्थल तालाब का सौन्दर्याकरण, जल संरक्षण का कार्य, बस स्टैण्ड, यात्री सेड, स्ट्रीट लाइट, एल.ई. डी. लाइट, फायर सर्विस स्टेशन की स्थापना आदि अन्य अवस्थापना निर्माण के कार्य सहयोग कर्ता करा सकते हैं।
सरकार की इस योजना के अन्तर्गत सहयोगकर्ता को बेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता है। योजना की बेबसाइट https//mbhumi-upprd-in/registration/other registration पर अपने मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल के माध्यम से पंजीकरण कर व्यक्तिगत यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त करना होता है। Register your project पर व्यक्तिगत व योजना का विवरण देना होता है जिस योजना का कार्य कराना चाहते हो उस योजना के लिए लागत का 60 प्रतिशत धनराशि जमा कर सकते है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में मातृ भूमि योजना के अन्तर्गत सी०सी०रोड सी०सी०टी०वी कैमरा, सेड, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, इण्टरलाकिंग निर्माण चौराहों के सौन्दर्याकरण स्कूल कॉलेज में कक्ष मरम्मत व निर्माण पेयजल व्यवस्था, तालाबों का सौन्दर्यकरण व निर्माण मेरेज हाल, जल निकासी आदि से संबंधित लगभग 1.35 करोड़ रूपये की परियोजनाएं पूर्ण हो गई है। इस योजनान्तर्गत निर्मित हो रही लगभग रू० 16 करोड़ की 21 परियोजनाएं प्रगति पर है तथा 25 से अधिक परियोजनाओं के निर्माण की कार्यवाही चल रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

66 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *