मथुरा। मथुरा में आयोजित हिंदू सनातन पदयात्रा में मोंठ के युवक शीतल सविता को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के बीच शीतल सविता जब पदयात्रा के समीप पहुँचे, तो शास्त्री जी ने उन्हें स्नेहपूर्वक अपने पास बुलाया। उन्होंने शीतल को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया और उनकी मूंछों को ऐंठकर उत्साहवर्धन किया।

बताया गया कि इस दौरान शास्त्री जी ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना की हुंकार भरते हुए युवाओं से धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति हिंदू सनातन संस्कृति की रक्षा और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। शीतल सविता को मिला यह आशीर्वाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने अपने धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए और साधु-संतों ने भी प्रवचन देकर लोगों को सनातन धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शीतल सविता ने कहा कि शास्त्री जी का आशीर्वाद उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय क्षण है, जो उन्हें समाज और धर्म सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
