चिरगांव। उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने बृहस्पतिवार को चिरगांव क्षेत्र के ग्राम सिया में पहुंचकर खेतों में जल रही पराली को मौके पर बुझवाया। उन्होंने संबंधित किसान के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एक हार्वेस्टर मशीन बिना एसएमएस चलती हुई पाई गई, जिस पर एसडीएम ने तत्काल एसएमएस लगाने के निर्देश दिए।
ग्राम छिनी में पराली प्रबंधन पर जागरूकता शिविर पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इसमें किसानों को पराली न जलाने के उपाय, फॉर्मर रजिस्ट्रेशन व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम ने किसानों से अपील की कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है, इसलिए इसका प्रबंधन वैज्ञानिक तरीके से करें।
कार्यक्रम में अरविंद सिंह दांगी, प्रधान पहाड़ी बुज्जू, राकेंद्र कुमार प्रधान छिनी, अरविंद दांगी प्रधान नादवास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




