मोंठ-भांडेर मार्ग की जर्जर सड़कों ने बढ़ाई परेशानी, धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
मोंठ। मोंठ-भांडेर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण गुरुवार की देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, धान से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क की खराब स्थिति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि चालक और किसान समय रहते नीचे उतर गए जिससे किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रॉली में भरा सारा धान बिखर गया और वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा। ग्राम शाहजहांपुर के किसान आकाश राजपूत अपनी धान मोंठ गल्ला मंडी बेचने जा रहा था। मोंठ भांडेर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास अचानक गड्ढे में ट्रॉली का पहिया फंस गया जिससे ट्रॉली पलट गई। किसान को काफी नुकसान पहुंचा है लोगों ने बताया कि मोंठ से भांडेर तक की सड़क वर्षों से जर्जर पड़ी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और उखड़े हुए डामर से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद से सड़क की हालत और भी बदतर हो गई है। आए दिन दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब वे अपने ट्रैक्टरों में धान या अन्य फसल मंडियों तक ले जाते हैं तो सड़कों की हालत के कारण यात्रा जोखिम भरी हो जाती है।
स्थानीय समाजसेवी आशु भरोसा ने सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मदद और विकास की बात तो करती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने बताया कि मोंठ-भांडेर मार्ग झांसी जनपद की एक प्रमुख सड़क है, जिस पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि सड़क की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
