Home » Uncategorized » धर्मेन्द्र बड़ेरिया को मिला समाज का एकमत समर्थन, डॉ. संदीप सरावगी एवं राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्त ने की सराहना

धर्मेन्द्र बड़ेरिया को मिला समाज का एकमत समर्थन, डॉ. संदीप सरावगी एवं राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्त ने की सराहना 

झाँसी। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के आगामी चुनाव को लेकर समाज में उत्साह चरम पर है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर) ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में डॉ. संदीप सरावगी के समक्ष अपनी विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए “सामाजिक सहायता प्रणाली, डिजिटल महासभा, युवा सशक्तिकरण और महिला सहभागिता” पर केंद्रित 10 सूत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। डॉ. सरावगी ने उनकी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया की ईमानदारी, संगठनात्मक दृष्टि और सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि “यह कार्ययोजना समाज को नई दिशा और नई ऊर्जा देगी।”

इसके उपरांत इलाइट चौराहे के समीप प्रभा होटल में आयोजित विशेष बैठक में समाज के सैकड़ों सदस्य एकत्रित हुए। बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्याम बिहारी गुप्त ने की, जिन्होंने धर्मेन्द्र बड़ेरिया के पक्ष में खुलकर समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भोगी लाल बिलैया (करेरा), विवेक गहोई, शशिकांत कनकने, ज्योति स्वरूप गुप्ता, स्वतंत्र घुसर (झांसी), साकेत निगोली, चंद्र प्रकाश बरसैया, हरिशंकर निगोली, राजकुमार चऊदा, एम.एल., विवेक सेठ, रोहित सांवला, अशोक नोगरिया, भाईजी पंसारी, रामेश्वर दयाल गेडा, अनिल गुप्ता, दीपक बांगर, अनिल डेगरे, सुमित गेडा, मनीराम गुप्ता, दिनेश सोहाने (मिठू), अंकित सेठ, वही विरवारी, मनोज रेजा, मनमोहन सेठ, राकेश सेठ, ओमप्रकाश सेठ, जानकी प्रसाद गुप्ता, विकास गुप्ता, सतीश गुप्ता, शंकर नीखरा, अनूप बरसैया, हरिकांत नीखरा, आशीष सेठ, प्रशांत नागरिया, राकेश कनकने, राजीव नागरिया, मुकेश पंसारी, धनंजय सेठ, महेश शरण पंसारी, मृत्युंजय सेठ, रामकुमार, आनंद मलेया, बृजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजू बड़ेरिया, प्रभात नगरिया, बृजेश, जगदीश, कैलाश पहारिया, रामकुमार निगोती, सौरभ गुप्ता, अजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, विकास गुप्ता, सुमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुबोध गुप्ता, महेश सेठ, दीपू नगरिया, सूरज गुप्ता, आनंद गुप्ता (ठेकेदार), सी.एल. गुप्ता शामिल रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया समाज की एकता, पारदर्शिता और प्रगतिशील सोच के प्रतीक हैं। उन्होंने संगठन को आधुनिक और संगठित रूप में आगे बढ़ाने की क्षमता के लिए सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघर्ष सेवा समिति की ओर से किया गया। समाज में नई सोच और नई दिशा का प्रतीक बन चुके धर्मेन्द्र बड़ेरिया को आगामी चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प सभी ने दोहराया।

161 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *