जालौन। खेत के बगल में बने बंधा के टूटने से खेत का पानी दूसरे किसानों के खेत में चला जाता है। जिससे दूसरे किसान लड़ने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित महिला किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बंधा बनवाए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी सुमन ने बताया कि उनका खेत मौजा औरेखी के गाटा संख्या 650 में है। उनके खेत से लगा हुआ बध्ंाा है। जो कि टूट गया है। ऐसे में पूरे मौजा का पानी उसके खेत में भर जाता है। ओवरफ्लो होने पर पानी आसपास के खेतों में भी चला जाता है। आसपास गूल भी विस्मार कर दी गई हैं। ऐसे में पानी सीधा खेतों में भरता है। खेतों में पानी भरने से आसपास के किसान लड़ने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित महिला किसान ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर बंधा का निर्माण कराने की मांग की है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
91 Views
