जनपद की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग 34वीं, विभागों को सुधार के निर्देश
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में कई विभागों की सुस्ती पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर मऊरानीपुर, बबीना और बड़ागांव के खंड विकास अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।
सीडीओ ने कहा कि जनपद की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग 34वीं है, जिसे सुधारने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही और पोर्टल पर सही डेटा फीड न होने से रैंकिंग प्रभावित हो रही है।
आईजीआरएस पोर्टल पर असंतोषजनक फीडबैक पर नाराजगी
बैठक में बताया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर 3108 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 1243 शिकायतों पर असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और रैंडम रूप से शिकायतों का सत्यापन करें।
“आपका सुझाव-लाएगा बदलाव” अभियान में तेजी लाने के निर्देश
विकसित भारत@2047 के अंतर्गत विकसित उत्तर प्रदेश@2047 पहल में “आपका सुझाव-लाएगा बदलाव” अभियान की प्रगति पर भी सीडीओ ने असंतोष जताया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और आम नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन कर सुझाव भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि तीन दिवस के भीतर प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्य के अनुसार सुझाव पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करे।
जल निगम, श्रम, कृषि और अन्य विभागों की समीक्षा
सीडीओ ने सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व, श्रम, कृषि और जल निगम सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल निगम की अमृत योजना (द्वितीय चरण) में धीमी प्रगति और एमओयू की गई इकाइयों द्वारा उत्पादन शुरू न किए जाने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सकें। विभागीय अधिकारी स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करें और फीडिंग में सुधार लाएं।
रैंकिंग सुधार को लेकर सख्त निर्देश
सीडीओ ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड पर डेटा मिलान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्मिक विभाग के शासनादेश के अनुसार सीएम डैशबोर्ड पर अधिकारी के प्रदर्शन के 25 अंक मैरिट बेस्ड ऑनलाइन स्थानांतरण में जोड़े जाएंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी कार्य में समस्या है तो तुरंत जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि रैंकिंग सुधार के प्रयास प्रभावी हों।
बैठक में मौजूद अधिकारी
समीक्षा बैठक में डीएफओ नीरज कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, एडीएम न्याय अरुण कुमार गौड़, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रंजीत गुप्ता, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी, डॉ. अर्चना सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
