वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती से होगी शुरुआत, सात दिनों तक चलेंगे विविध आयोजन
झांसी। जनपद में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक “कौमी एकता सप्ताह” मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, विभागों, तहसीलों और विकास खंडों में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि
कार्यक्रम की शुरुआत 19 नवम्बर को “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के रूप में की जाएगी। इस दिन वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर विकास भवन सभागार में शाम 4 बजे जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत झांसी की अध्यक्षता में समारोह होगा। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ लेंगे तथा धर्मनिरपेक्षता, सम्प्रदायिकता-विरोध और अहिंसा पर आधारित गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
20 नवम्बर को “अल्पसंख्यक कल्याण दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर भाईचारे और एकता के संदेश को लेकर विशेष रैली का आयोजन होगा।
21 नवम्बर को “भाषाई सद्भावना दिवस” पर स्थानीय भाषाओं की विविधता और पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम होंगे।
22 नवम्बर को “कमजोर वर्ग दिवस” मनाया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और कमजोर वर्गों के हित में चल रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा भूमिहीनों को भूमि आवंटन पर विशेष जोर दिया जाएगा।
23 नवम्बर को “सांस्कृतिक एकता दिवस” के तहत “विविधता में एकता” की भारतीय परंपरा को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
24 नवम्बर को “महिला दिवस” पर समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका और योगदान को रेखांकित किया जाएगा।
25 नवम्बर को “संरक्षण दिवस” पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संगोष्ठियां और समारोह आयोजित किए जाएंगे।
सप्ताह के समापन अवसर पर 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में “कौमी एकता समारोह” का आयोजन होगा, जिसमें जिला एकीकरण समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
