समथर — नगर के अग्गा बाजार स्थित बीज भण्डार की दुकान से मटर एवं गेहूं के बीज की बोरियाँ चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी तीन युवकों को चोरी की बोरियों सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है । थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार को सुबह करीब पौने छह बजे चोरी के मामले में आरोपी युवक मोहल्ला अग्गा बाजार निवासी मोनू,मोहल्ला विजयगढ़ निवासी फिरोज एवं मोहल्ला चुंगी नाका निवासी अनस को पण्डोखर की ओर जाने बाली सड़क के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की गई एक बोरी मटर एवं पांच बोरी गेंहूँ की बोरियाँ तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक UP 93 BA 4722 बरामद की हैं । गौरतलब हो कि बिगत सोमबार की रात अग्गा बाजार स्थित एक बीज भंडार की दुकान से युवकों ने एक बोरी मटर एवं पांच बोरी गेंहूँ की बोरियाँ चुरा ली थीं । दुकान मालिक शहीद खां ने थाना समथर में तीन युवकों के विरुद्ध बोरिंयाँ चोरी कर लेने का मुकदमा पंजीकृत कराया था । पुलिस थाना समथर ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी थी । बुधवार को पुलिस ने तीनों युवकों को चोरी के माल एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है । गिरफ्तार करने बाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार,उपनिरीक्षक शुभाष चन्द्र,जयकुमार,आरक्षी कुलदीप यादव,पीयूष राव शामिल रहे ।
पप्पन नगाइच समथर
