मोंठ। मंगलवार को मोंठ गल्ला मंडी में धान की बिक्री को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली धान लेकर मंडी पहुंचे, जिससे मंडी परिसर से लेकर मुख्य मार्ग तक ट्रैक्टरों का लंबा अंबार लग गया। अचानक ट्रैक्टरों के पहुंच जाने से नगर में एक किलोमीटर तक का जाम लग गया। जाम के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तरों और बाजार की ओर जाने वाले लोगों को घंटों तक रास्ते में फंसे रहना पड़ा।
जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुट गए। पुलिसकर्मी लगातार ट्रैक्टरों को एक-एक कर आगे बढ़ाते रहे, लेकिन वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण देर तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। कोतवाल ने बताया कि अचानक मंडी में ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ जाने से यह स्थिति बनी। पुलिस प्रशासन लगातार जाम खुलवाने में लगा हुआ है।
मंडी परिसर के अंदर भी ट्रैक्टरों की कतारें लगी रहीं, जिससे धान की तौल प्रक्रिया बाधित हो गई। व्यापारियों और किसानों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे और ट्रैफिक को सुचारू कराने का प्रयास करते रहे। नगर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी में ट्रैक्टरों की एंट्री के लिए निर्धारित समय तय किया जाए, ताकि इस तरह की समस्या से बचा जा सके।
