जालौन 11 नवंबर।मंडी प्रशासन से सांठगांठ करके मंडी में पिछले दो वर्षों में अवैध कब्जे हो गये थे। लाइसेंस बनवाकर व्यापारियों ने मंडी में खाली पड़ी जमीन पर अस्थायी दुकानों का निर्माण कर लिया था। बढ़ते अतिक्रमण के चलते मंडी जाम के झाम से जूझ रही थी। मंडी परिसर में बने 9 अवैध निर्माण को बुलडोजर लगाकर हटा दिया गया।
मंडी परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने पिछले वर्षों में मंडी कर्मचारियों की सांठगांठ करके कब्जा कर लिया था। कब्जा करके उस पर अस्थायी निर्माण कर लिया था। मंडी में अतिक्रमण के कारण खाली पड़ी जमीन कम हो गयी थी। खाली जमीन कम होने के कारण मंडी में अनाज बेचने आने वाले किसानों को ट्रेक्टर आदि खड़े करने में दिक्कत हो रही थी तथा मंडी परिसर में जाम लग रहा था। मंडी परिसर में हुए अस्थायी निर्माण को हटाने के लिए नये आये मंडी सचिव रवि कुमार ने नोटिस देकर अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश थे। नोटिस मिलने के बाद भी दुकानदारों ने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा था। नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा न हटाने तथा मंडी में उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य व मंडी सचिव रवि कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। टीम ने बुलडोजर लगाकर मंडी परिसर में बने 9 अवैध कब्जा हटवा दिये हैं।अतिक्रमण हटने के बाद मंडी परिसर में दक्षिण दिशा में पीछे की ओर जगह खाली हो गयी है। जगह खाली हो जाने के कारण किसानों को राहत मिली है तथा ट्रेक्टर खड़े करने के उन्हें स्थान मिल गया। इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर अंकित कुमार , राघवेन्द्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा। मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को कई बार नोटिस देने के बाद भी उनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर यह कार्यवाही की गई है।
धान की भारी आवक होने से मंडी में पूरी जगह भर जाती है । अतिक्रमण हट जाने पर आने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा एवं जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
