मोंठ। एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी ने सोमवार को गल्ला मंडी मोंठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की साफ-सफाई, तौल कांटा, और व्यापारियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंडी सचिव राजीव यादव को आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मंडी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मंडी में लगने वाले जाम की समस्या पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने मंडी प्रशासन को ट्रैक्टर और वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम तिवारी ने कहा कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि मंडी में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखें।
