Home » Uncategorized » मोंठ–थाना मोंठ अंतर्गत सेमरी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गयी।

मोंठ–थाना मोंठ अंतर्गत सेमरी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गयी।

मोंठ–थाना मोंठ अंतर्गत सेमरी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना चिरगाँव के ग्राम रामनगर निबासी अमित पुरोहित उम्र45 बाइक से मोंठ से सोमवार करीब 1.30 बजे बापिस अपने घर जा रहा था जैसे ही सेमरी हाइवे के पास पहुँचा तभी सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस से टकरा गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना पर टोल एम्बुलेंस ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
–मृतक के छोटे भाई सुनील पुरोहित ने बताया कि उसके भाई की शादी हो गयी है पत्नी बिकलांग है और 2 बेटियां है उसका भाई पंडताई करके अपना एव अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
–जब मौत की खबर मृतक की पत्नी अंजना एवं पुत्री रिमझिम एव कुमुकम को हुई तो सभी का रो रो कर बुरा हाल है ग्राम के लोगो ने बताया कि अमित बहुत ही सीधा एव मिलनसार व्यक्ति था हर सुख दुख में सभी के यहाँ आया जाया करता था घटना की सूचना पर पूरे गाँव मे गमगीन माहौल है।

265 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *