Home » Uncategorized » दबंगो ने मिट्टी की खुदाई कर ली

दबंगो ने मिट्टी की खुदाई कर ली

जालौन 10 नवंबर।दबंगों ने चार जे सी बी मशीन लगा कर बंदूक की दम पर खेत से मिट्टी की खुदाई कर ली। किसानों के मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।किसानों ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

थाना कुठौन्द के ग्राम धराना निवासी अमर सिंह, मंगल सिंह अमर सिंह व राजेश्वरी वेंदा ने बताया कि उनका औरइया मार्ग शंकरपुर चौकी के पास स्थित खेत है। गाटा संख्या 294 ट, 294 ग में रविवार की रात को राजनारायण आदि लोगों ने 4 जे सी बी मशीन लगाकार खुदाई शुरू कर दी। जब उन्हें खेत में मिट्टी की खुदाई शुरू होने की जानकारी हुई तो वह खेत पर पहुंच गयी। जब सहखातेदार भाई रविन्द्र सिंह ने डायल 112 पर फोन कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उनके भाई रविन्द्र सिंह व एक मिट्टी के काम में लगे व्यक्ति को पकड़ कर ले गये हैं। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को बताया कि उनके खेतों से बंदूक के बल पर खनन करने वालों ने जबरन मिट्टी की खुदाई की तथा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस किसानों ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर किसान रविन्द्र सिंह को पुलिस से छुड़वाने व बंदूक के दम पर उनके खेत से मिट्टी खुदाई कराने वालों के अवैध खनन का मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

92 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *