Home » Uncategorized » झांसी:ट्रेन के अंदर बाल्टी और मग लेकर नहाने लगा युवक, वीडियो वायरल, झांसी के आसपास का मामला।

झांसी:ट्रेन के अंदर बाल्टी और मग लेकर नहाने लगा युवक, वीडियो वायरल, झांसी के आसपास का मामला।


झांसी: वीडियो वायरल करने वाला युवक झांसी जनपद के मोंठ कस्बे का रहने वाला बताया जा रहा है। आए दिन  वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजीबोगरीब वीडियो डालता रहता है। इसके पहले भी एक बार समथर पुलिस ने उसे पकड़ा था और हिदायत देकर छोड़ दिया था। लेकिन युवक को पुलिस का भय नहीं हैं। लोग अपनी पहचान बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर तरह तरह के काम करते हैं कभी कभार तो जान पर आफत बन आती है फिर भी नहीं सुधार हो रहा है। लेकिन इस बार उसने जो किया, वह किसी को भी हैरान कर सकता है। वह एक यात्री ट्रेन में चढ़ा और अपने साथ एक बाल्टी, मग और पानी की बोतल लेकर आया। ट्रेन के एक कोच में खाली जगह देखकर उसने वहीं बाल्टी में पानी डाला और नहाने लगा। इस दौरान उसका साथी मोबाइल कैमरे से पूरा वीडियो शूट करता रहा। युवक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने फिल्मी गाना और स्लो-मोशन इफेक्ट भी जोड़ा।

वीडियो वायरल होने के बाद झांसी रेल प्रशासन हरकत में है। पीआरओ उत्तर मध्य रेलवे मनोज कुमार का कहना है कि ट्रेन में नहाने का वीडियो संज्ञान में आया है। हालांकि यह वीडियो किस ट्रेन और किस जगह का है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में इस प्रकार के वीडियो बनाना गलत है। इससे न केवल रेलवे बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है। कहा कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

136 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *