गरौठा विधायक के सख्त तेवर, मंडी व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
मोंठ। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के सख्त तेवर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। विधायक लगातार गल्ला मंडी मोंठ में भ्रमण कर मंडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को विधायक ने मंडी पहुंचकर एसडीएम मोंठ, कोतवाल और धान व्यापारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सरकार की मंशा के अनुसार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और तौल प्रक्रिया पारदर्शी रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विधायक राजपूत ने मंडी परिसर में साफ-सफाई, तौल मशीनों की स्थिति और धान खरीद केंद्रों पर की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने मंडी सचिव और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीद केंद्रों पर पंजीकरण से लेकर भुगतान तक किसानों को किसी भी स्तर पर दिक्कत न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान विधायक ने व्यापारियों से भी बातचीत की और उनसे मंडी संचालन से जुड़ी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि मंडी व्यवस्था सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि किसान और व्यापारी दोनों ही मंडी के मुख्य स्तंभ हैं। विधायक के तीखे तेवरों से मंडी प्रशासन में हलचल मच गई है। अधिकारियों ने तुरंत व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश जारी किए हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, मंडी सचिव राजीव यादव, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी,भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, राजा बुंदेला सहितअनेक व्यापारी मौजूद रहे।
