Home » Uncategorized » हरदोई गूजर में सरकारी जमीन से हटा अवैध कब्जाः बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानें ध्वस्त, प्रशासन की कार्रवाई

हरदोई गूजर में सरकारी जमीन से हटा अवैध कब्जाः बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानें ध्वस्त, प्रशासन की कार्रवाई

जालौन

उरई जालौन – उरई तहसील क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में शनिवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस टीम में पीडब्ल्यूडी, राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, हरदोई गूजर गांव में कुछ व्यक्तियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें बना ली थीं। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, प्रभावित लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में यह पुष्टि हुई कि दुकानों का निर्माण सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से किया गया था। इसके बाद, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटने के बाद गांव में शांति और राहत का माहौल देखा गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि इससे गांव में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान हो गया है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

128 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *