Home » Uncategorized » धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, मानक के विपरीत बजाने पर कार्रवाई। मोंठ और शाहजहांपुर पुलिस की कारवाई।

धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, मानक के विपरीत बजाने पर कार्रवाई। मोंठ और शाहजहांपुर पुलिस की कारवाई।

धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, मानक के विपरीत बजाने पर कार्रवाई

मोंठ/शाहजहांपुर। शासन के निर्देशों के अनुपालन में थाना मोंठ और थाना शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर चल रहे लाउडस्पीकरों की जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पर बज रहे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। वहीं जिन धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाए गए थे, वहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के तहत यह अभियान चलाया गया है ताकि क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रहे और किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। दोनों थानों की पुलिस टीमों ने मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पुलिस ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने प्रशासन के इस कदम का सहयोग किया और स्वेच्छा से कई स्थानों से लाउडस्पीकर उतारे। अधिकारियों ने साफ किया कि आगे भी मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

110 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *