एसडीएम मोंठ ने मंडी में की बैठक, दिए सख्त निर्देश
मोंठ। उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने रविवार को गल्ला मंडी मोंठ का निरीक्षण कर मंडी सचिव और धान व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने धान क्रय केंद्रों पर तौल, भुगतान और बोरी उपलब्धता से जुड़ी जानकारी ली। एसडीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर साफ-सफाई और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे किसानों का शोषण न करें और सरकारी दरों का पालन करें। इस दौरान एसडीएम ने मंडी परिसर में लगे धान के ढेरों का निरीक्षण कर भंडारण की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि खरीफ सत्र में मंडी व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी विभाग मिलजुलकर कार्य करें ताकि किसानों को बेहतर सुविधा मिल सके।
