मोंठ : मोंठ कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमरा से एक 13 बर्षीय किशोर एक माह से लापता है। परिजनों ने काफी ढूंढने की कोशिश की है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली है।
बताया जाता है कि गांव निवासी सूरज वर्मा का 13 बर्षीय पुत्र भानु वर्मा, विगत 2 अक्टूबर को भंडारा खाने के लिए गांव में ही हाइवे किनारे स्थित मंदिर में गया था। जहां से वह काफी रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला।
बच्चे के दादा रतिराम वर्मा ने बताया कि वह पहले कई बार घर से भाग चुका है। वह झांसी, समथर तथा दबोह में मिला था। वे आसपास और रिश्तेदारी में उसे खोजते रहे लेकिन जब पता ना लगा तो करीब 20 दिन बाद मोंठ पुलिस को सूचना दी।
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि “बच्चे के लापता होने का मामला दर्ज है। पुलिस खोजबीन में जुटी है।”जल्द ही बच्चे की तलाश कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। टीमों को गठित कर बच्चे की तलाश की जाएगी।
