समथर। बुधवार को समथर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द में कालीचरण परिहार के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक हुए सॉर्ट सर्किट के कारण घर में बने छप्पर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों में घर के पास बंधी भैंस झुलस गई, जबकि उसकी बछिया आग की चपेट में आकर मौके पर ही मर गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सूचना मिलते ही समथर थाना प्रभारी अतुल कुमार राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से आग लगने की पूरी जानकारी ली ग्रामीणो ने कालीचरण के परिवार को प्रशासन से मदद की मांग की।
94 Views
