Home » Uncategorized » मोंठ:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, कोतवाल ने पहुंचाया अस्पताल।

मोंठ:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, कोतवाल ने पहुंचाया अस्पताल।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, कोतवाल ने पहुंचाया अस्पताल।

मोंठ। शुक्रवार को देर रात साढ़े आठ बजे मोंठ क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक किसी कार्य से मोंठ गल्ला मंडी आया था। वापिस गांव जा रहा था। मोंठहाइवे पर पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को तत्काल अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया।

घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। मौके से बरामद सुरागों के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि सड़क हादसे की जांच कर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

113 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *