मोंठ में बॉडी बिल्डर युवक ने कंधे पर बाइक उठाकर पार की रेलवे लाइन, वीडियो वायरल
मोंठ: कस्बे के समीप स्थित समथर क्रॉसिंग पर एक हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला, जब गेट बंद होने के बावजूद एक युवक ने अपनी बाइक को कंधे पर रखकर रेलवे लाइन पार कर ली। यह साहसिक और खतरनाक करतूत सोमवार दोपहर उस समय हुई जब समथर क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने से पहले गेटमैन ने गेट बंद कर दिया था। गेट पर पहले से मौजूद कुछ राहगीर व स्थानीय लोग इस अजीब नजारे को देख हैरान रह गए। युवक बॉडी बिल्डर प्रतीत हो रहा था और बिना किसी झिझक के भारी मोटरसाइकिल को अपने कंधों पर रखकर रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर निकल गया।
मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग युवक की ताकत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग रेलवे नियमों की अनदेखी और जान जोखिम में डालने की निंदा कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।