उरई
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार फातिमा माता स्कूल, लंगरपुर कालपी में परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस एवं समाजसेवी संस्थानों के सहयोग से चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 20 चालकों/परिचालकों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. आदर्श कुमार (चिकित्साधिकारी), हरीशरन सिंह (नेत्र परीक्षण) एवं अखिलेश कुमार (लैब टेक्नीशियन) द्वारा किया गया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह को एक दिन का एआरटीओ तथा उम्मे सुलेम को एक दिन का यातायात प्रभारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने ओवरब्रिज के नीचे बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को फूल देकर सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया तथा नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को धन्यवाद दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी और हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति एवं नशामुक्त वाहन संचालन की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों की जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साइबर ठगी एवं उससे बचाव की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, फादर जेएम वियान्नी, शिक्षक ऋषि शर्मा, नवनीत, संध्या तथा समाजसेवी एवं गुड सेमेटिन पुरस्कार प्राप्त अब्दुल अलीम खान की विशेष भूमिका रही। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा