

टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
मोठ। स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत सोमवार, 29 सितंबर को टीकाराम यादव महाविद्यालय, मोठ में स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकालकर हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता पर आकर्षक पोस्टर भी तैयार किए, जिनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर, गली और मोहल्ले की साफ-सफाई में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बृजेंद्र चौहान, डॉ प्रणव त्रिपाठी ,डॉक्टर पूनम यादव,
डॉ अजय निरंजन , तन्वी सिद्दीकी ,रेनू चौहान ,नंदनी पवार, डॉ रचना सिंह, अंशुल सरावगी, उस्मान बेग, रिचा मुखर्जी , तुलसी सिंह, हेमंत कुशवाहा, सूर्यभान ,आतिफ इमरोज़ ,प्रशांत खरे पुष्पेंद्र निरंजन ,हेमलता ,जगराम, भगवान स्वरूप एवं समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।एनसीसी की कैडेट्स दीक्षा, वर्षा, मांडवी, प्राजंलि आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश फैलाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ अजय निरंजन एवं तन्वी सिद्दीकी ने किया