समथर – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समथर शाखा में सोमवार को बैंक केशियर मयूर सबिता के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी । कार्यक्रम में कर्मचारियों ने उनके कार्य की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राहकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया और बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया एवं बैंक और आम ग्राहकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया। उनके कार्यशैली और सरल स्वभाव की सभी ने सराहना की । इस अवसर पर स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।
बैंक प्रबंधन ने जानकारी दी कि उनके स्थान पर अब अविनाश क़ादरी केशियर के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
इस मौके पर अनुराग गुप्ता,कृष्ण गोपाल यादव,नवल मुद्गल, रामप्रताप राजपूत, विक्रम सिंह यादव, विजय सिंह आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर: पप्पन नगाइच समथर