सेमरी में देवी भक्त ने शरीर पर बोए ज्वारे, श्रद्धालुओं का लगा तांता
सेमरी : मोंठ क्षेत्र के सेमरी गांव में नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक अनोखी आस्था देखने को मिली। यहां एक देवी भक्त ने अपने पूरे शरीर पर ज्वारे बोकर मां दुर्गा की भक्ति में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। भक्त के शरीर पर उगे हरे-भरे ज्वारे को देखने और उनका दर्शन करने के लिए क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्राम निवासी भक्त बृजेश भगत ने ने यह व्रत नवरात्रि के पहले दिन से शुरू किया और कठोर नियमों का पालन करते हुए पूरे नौ दिन तक उपवास रखा। शरीर पर बोए गए ज्वारे अब पूर्ण रूप से अंकुरित होकर हरे हो गए हैं, जिसे देवी का आशीर्वाद माना जा रहा है। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और भक्त के समर्पण को प्रणाम कर रहे हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार की भक्ति से मां दुर्गा अति प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। भक्त की आस्था और तपस्या की चर्चा आसपास के गांवों में भी हो रही है। सेमरी का यह दृश्य पूरे क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन गया है।
रिपोर्टर: एस. एस. चक्रवर्ती सेमरी