સમાચાર ફ્લેશ
समथर – बुधवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने नवदुर्गा विसर्जन एवं रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया । मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
Home » Uncategorized » जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण, घर-घर सत्यापन कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण, घर-घर सत्यापन कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के निर्देश

उरई

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ तथा सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतंत्र की नींव है। यदि सूची सटीक और त्रुटिरहित होगी तो चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सुपरवाइजर और बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में अवश्य जुड़े तथा अपात्र नाम समय पर हटाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों और दावों-आपत्तियों का निस्तारण समयबद्ध व निष्पक्ष ढंग से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा संशोधन/स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनता को इन प्रपत्रों तथा निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि लोग आसानी से आवेदन कर सकें। प्रशिक्षण में अधिकारियों को प्रपत्रों के सही उपयोग, फील्ड सत्यापन, पर्यवेक्षण की व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर पात्र मतदाता का नाम सूची में होना आवश्यक है और इस दिशा में सभी का योगदान अहम है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

123 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *